Winter caps donation in Bagrul village for tribal communities in Harda Madhya Pradesh to protect them in winter !
Distribted by our parner Rajeshji and team from Protsahan Education Society !
This is what our partner has to say
पगारिया फाऊंडेशन बॉम्बे की पहल 💐💐
ग्राम बागरूल में पगारिया फाउंडेशन मुंबई से सुश्री वैदेही जी पगारिया द्वारा बच्चों को ठंड से बचाव के लिए टोपियां प्रदान की गई थी जिसे प्रोत्साहन एजुकेशन सोसायटी संस्था हरदा के द्वारा बागरुल पहाड़ी के 108 बच्चों को वितरित की गई । कोली समुदाय की ही बुजुर्ग महिलाओ सुमनबाई, शीलाबाई और नानूबाई ने अपने ममत्व भरे भाव से बच्चों को टोपियां पहनाई साथ ही साथ ग्राम हंडिया में नर्मदा तट पर बसे हुए बसोड समुदाय के 23 बच्चों को भी ठंड की टोपियां वितरित की गई यहां भी समुदाय की महिलाओं ने ही बच्चों को टोपियां अपने ममत्व भरे भाव से वितरण की गई। इस दौरान प्रोत्साहन संस्था के डायरेक्टर राजेश विश्नोई ,अमरीन अली और पंकज गार्गे उपस्थित रहे।
समुदाय के लोगों एवं प्रोत्साहन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा पगारिया फांउडेशन से सुश्री वैदेही जी का धन्यवाद अदा किया जाता है 👏👏
Comments